इंदौर के भेरूघाट में बस और कार खाई में गिरीं: 4 की मौत, 30 यात्रियों को बचाया गया; नशे में था बस ड्राइवर
इंदौर/महू।
सोमवार रात इंदौर जिले के भेरूघाट पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और एक कार आमने-सामने की टक्कर के बाद गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने 30 यात्रियों को सुरक्षित बचाया।
कैसे हुआ हादसा
घटना रात करीब 9:40 बजे की है। ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही ओम ट्रैवल्स की बस भेरूघाट क्षेत्र के सिमरोल रोड पर पहुंची थी, तभी सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलटकर खाई में जा गिरे।
यात्रियों के अनुसार, बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।
रेस्क्यू टीम को कई यात्रियों को बस के कांच तोड़कर निकालना पड़ा।
मौतें और घायल
हादसे में 4 लोगों की मौत हुई —
-
पद्मा बाई (45) निवासी तिलक नगर, इंदौर
-
राहुल (25) निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश
-
अनिता (40) पति अशोक राव, निवासी न्यू गोरी नगर, इंदौर
-
सरला (32) पति विजय, निवासी पुणे, महाराष्ट्र (इलाज के दौरान मौत)
घायल 12 यात्रियों में से 8 को इंदौर के एमवाय अस्पताल और 4 को महू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने मौके पर एसडीएम को भेजा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
घायलों की सूची (एमवाय अस्पताल, इंदौर)
-
चिंतेश (47) पिता मंगल, न्यू गोरी नगर
-
प्रियांशु (17) पिता संजय, सूरत
-
नवल किशोर (40) पिता शत्रुधन, मैनपुरी
-
कबीर (13) पिता विजय, पुणे
-
नेहा (25) पिता सर्वेश, मैनपुरी
-
सरला (32) पति विजय, पुणे
-
प्रतीक तिवारी (32) पिता संजय, बीजलपुर
-
अजहर (35) पिता महमूद, जूना रिसाला
महू सिविल अस्पताल में भर्ती —
सुमित (35) झागरे, शनि सिंगनापुर (महाराष्ट्र),
सोनाली (31) मोहिते, पुणे,
विजय (29) पाटिल, पुणे,
रामकिशोर (45), खंडवा।
सीएम ने जताया दुख, मुआवजा घोषित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए।
पुलिस जांच जारी
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार,
“ड्राइवर के शराब के नशे में होने की बात सामने आई है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।”
पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भेरूघाट में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
