आॅस्ट्रेलिया शो से पहले दिलजीत को पन्नू की धमकी

पत्रकार को कॉल करने का दावा, केबीसी में अमिताभ के पैर छूने पर विवाद

 

पंजाबी सिंगर व फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो में दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इसी को लेकर विवाद हो रहा है।
ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। सामने आए प्रोमो में दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों और पत्रकारों को वॉयस कॉल की है। जिसमें वो दिलजीत को धमकी देता है। उनके बीच क्या बात हुई, ये अभी सामने नहीं आया है। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है।

इससे पहले दिलजीत के आॅस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में धार्मिक चिह्न किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े, लेकिन आयोजन में सिख श्रद्धालुओं को धार्मिक प्रतीक किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया।
दर्शकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया। इससे दिलजीत को देखने की उम्मीद में कॉन्सर्ट में पहुंचे सिख समुदाय के दर्शकों को निराश ही लौटना पड़ा। इन सब के बाद आॅस्ट्रेलिया में 1 नवंबर को दिलजीत का शो होना है।

बिग बी के साथ एंट्री करते नजर आए दिलजीत- दिलजीत दोसांझ कौन बनेगा करोड़पति -17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने 31 अक्टूबर को हॉट सीट नजर आएंगे। इसे लेकर शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें दिलजीत की एंट्री करते और बिग बी के साथ नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री करते हुए दोसांझ ने पहले मैं हूं पंजाब गाना गया और फिर बिग बी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिग बी के कहने पर दिलजीत ने खुदा गवाह गाना गाकर सुनाया। दिलजीत ने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा- सर आप बहुत प्यारे हैं।
दिलजीत से जुड़े इस साल के विवाद- दिलजीत दोसांझ इस साल कई कारणों से चर्चा में रहे। कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। आइए जानते हैं, इस साल दिलजीत से जुड़ी वो खास बातें, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

सरदार जी-3 फिल्म के रिलीज से पहले ही मचा बवाल: पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी-3 पर विवाद शुरू हो गया। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी और केवल विदेशों में प्रदर्शित की गई। विवाद बढ़ने पर दिलजीत ने सफाई दी कि फिल्म की शूटिंग उस वक्त हुई थी जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य थे। उन्होंने कहा- मेरे लिए देश हमेशा पहले है, बाकी बातें अफवाहों पर आधारित हैं।
भारत-पाक मैच पर बयान को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस: मलेशिया में ओरा वर्ल्ड टूर के दौरान भारतझ्रपाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर दिए एक बयान से हलचल मच गई। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म सरदारजी-3 फरवरी में बनी, तब सभी देश मैच खेल रहे थे। उसके बाद पहलगाम हमले जैसी दुखदाई घटना हुई, हमने उसकी निंदा की। हम अपने देश के साथ हैं। लेकिन अब ये मैच हुए हैं, इनमें और मेरी फिल्म का फर्क बहुत है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए। हालांकि बाद में दिलजीत ने स्पष्ट किया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा- एक पंजाबी, एक सरदार कभी अपने देश के खिलाफ नहीं जा सकता।

दिलजीत को आॅस्ट्रेलिया टूर पर बोला- ट्रक वाला: दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह आस्ट्रेलिया टूर के बारे में बात कर रहे हैं। दिलजीत के सिडनी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उन्हें वइएफ ड्राइवर कहा था। इस तरह के नस्लभेदी कमेंट किए गए। दिलजीत ने आगे कहा- मैं सोचता हूं कि धर्म एक है, इसे लोगों ने बांट लिया है। मुझे गुस्सा नहीं है कि लोगों ने गलत कमेंट किए हैं। अगर वइएफ वाला न हो तो गाड़ी की बुकिंग नहीं मिलेगी, अगर ट्रक वाला न हो तो घर पर ब्रेड भी नहीं आएगी। ऐसे लोगों को भी वाहेगुरू दिमाग देंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment