आज पुष्प नक्षत्र पर बाजार में जमकर बरसेगा धन  2 दिन पुष्प नक्षत्र, सिद्ध साध्य योग में शनि बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग बन रहा जो की खरीदारी और कार्यों के लिए अत्यंत शुभ है 

उज्जैन आज पुष्प नक्षत्र पर खरीदी और नया काम शुरू करने के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त माना जाता है । ऐसे में आज बाजार में जमकर धन बरसेगा।
 पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी को लेकर बाजार तैयार हो गया है। मंगलवार (आज) शुभ मुहूर्त
के साथ ही सर्राफा बाजार, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों, में लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगेंगे।हालांकि, शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर भीड़ से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पहले ही रियल स्टेट, ज्वेलरी,ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एडवांस बुकिंग भी कराई है। कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार पुष्य नक्षत्र को लेकर लोगों में अधिक उत्साह है। आज बाजार में खूब धनवर्षा की उम्मीद है। 2 दिन पुष्प नक्षत्र है पुष्य नक्षत्र आज मंगलवार सुबह 11:10 बजे शुरू होगा ओर 15 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा । इस दिन सिद्धि योग और बुधवार को साध्य योग का संयोग बनेगा। यह नक्षत्र खरीदारी और नए कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। ज्योतिषों के अनुसार शनि और बृहस्पति से संबंधित इस नक्षत्र का गोचर पर्व काल से पहले स्थायी समृद्धि और सफलता का कारक होता है आमतौर पर गुरु पुष्य और शनि पुष्य का विशेष महत्व होता है। लेकिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाला पुष्य नक्षत्र भी अनुकूल फलदायी माना जाता है इस बार शनि और बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग भी बन रहा है जो की खरीदारी और कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
अच्छा व्यापार होने की उम्मीद
पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी को लेकर बाजार तैयार हो गया है। पुष्य नक्षत्र को लेकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।पुष्य नक्षत्र को लेकर व्यापारियों अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है लेकिन कुछ व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस वर्ष क्षेत्र में बारिश के चलते फसले जरूर प्रभावित हुई है लेकिन उन्हें उम्मीद है की पुष्प नक्षत्र पर अच्छा व्यापार होगा
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment