हादसे में आईटी इंजीनियर की मौके पर मौत, पिता घायल बाइक के सामने आया कुत्ता, पीछे आई तूफान ने कुचला

उज्जैन। आईटी इंजीनियर पुत्र को एक्टिवा से बस स्टेंड छोड़ने जा रहे पिता के सामने कुत्ता आ गया। संतुलन बिगड़ने पर दोनों गिर गये। उसी दौरान पीछे से तेजगति में तूफान आई और आईटी इंजीनियर को कुचल दिया। दुर्घटना में इंजीनियर पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
ऋषिनगर स्थित एच 2/14 निवासी जय पिता विजय श्रीवास्तव 30 वर्ष आईटी इंजीनियर था। मंगलवार सुबह इंदौर जाने के लिये पिता के साथ एक्टिवा से नानाखेड़ा बस स्टेंड की ओर जा रहा था। भरतपुरी मार्ग अवंतिका होटल के सामने अचानक कुत्ता सामने आ गया और एक्टिवा से टकराया। संतुलन बिगड़ने पर पिता-पुत्र गिर गये। उसी दौरान पीछे से तेजगति में आ रही तूफान क्रमांक एमपी 43 बीडी 1023 ने जय श्रीवास्तव को कुचल दिया। गिरने से पिता विजय श्रीवास्तव भी घायल हो गये थे। हादसे की खबर लगते ही तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा गया, लेकिन पुत्र जय की मौत हो चुकी थी। खबर मिलते ही परिवार और ऋषिनगर क्षेत्र के रहवासियों की अस्पताल में भर्ती जमा हो गई। मृतक जय श्रीवास्तव पूर्व भाजपा पार्षद अमित श्रीवास्तव का भतीजा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक तूफान गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। जिसे पुलिस ने जप्त कर नम्बर के आधार पर चालक की तलाश शुरू की है।
वर्क फ्रॉम होम पर था जय श्रीवास्तव
परिजनों ने बताया कि जय बैंगलूर की कंपनी में आईटी इंजीनियर का जॉव करता था। वह वर्क फ्रॉम होम पर था। कंपनी का आॅफिस इंदौर में भी है। वह इंदौर आना-जाना करता था। सुबह भी इंदौर जाने के लिये पिता के साथ बस स्टेंड जाने के लिये निकला था। हादसे के बाद परिवार में माहौल काफी गमगीन हो गया था। जय काफी होनहार था, परिवार को उससे काफी उम्मीद थी।
हादसों की वजह बन रहे स्ट्रीट डॉग
सड़को पर दौड़ते स्ट्रीट डॉग (कुत्ते) अब तक लोगों को अपना शिकार बना रहे थे, प्रतिदिन 8 से 10 लोग जख्ती हालत में रेबिज इंजेक्शन लगवाने शासकीय अस्पताल पहुंचते है। लेकिन अब स्ट्रीट डॉग हादसों का कारण भी बन रहे है। अचानक दो पहिया वाहन के सामने आ जाते है। इनकी बढ़ती संख्या को लेकर कोई पुख्ता कदम प्रशासन, नगर निगम की ओर से सामने नहीं आ पा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment