उज्जैन। मालीपुरा में शुक्रवार रात सेप्टी टैंक की सफाई करते समय युवक गिर गया। उसे मकान मालिक ने बमुश्किल बाहर निकाला और उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार दोपहर को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
देवासगेट थाना एएसआई रामेश्वर धानक ने बताया कि मालीपुरा स्थित बलसारा कलर लेब के परिवार ने घर का सेप्टी टैंक साफ करने के लिये पिपलीनाका क्षेत्र में रहने वाले अजय पिता मुन्नालाल प्रजापत को बुलाया था। रात में टैंक की सफाई कराई जा रही थी। तभी अचानक अमित टैंक में जा गिरा। परिवार ने उसने बचाने का प्रयास किया इस दौरान परिवार का एक सदस्य भी टैंक में गिर गया, दोनों को बाहर निकाला गया। अमित टैंक की गैस से बेसुध हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर को मौत हो गई। एएसआई धानक के अनुसार सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया और निजी अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी। निजी अस्पताल में हुई मौत के बाद नीलगंगा थाना पुलिस भी पहुंची थी, मामला देवासगेट क्षेत्र का होने पर वापस लौट आई।
