मुंबई में प्रेमिका की हत्या करने वाला इंदौर से पकड़ा गया

मुंबई में प्रेमिका की हत्या करने वाला इंदौर से पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच ने ट्रक से दबोचा, हुलिया बदलकर ढाबों-होटलों में छिपता था आरोपी

इंदौर। मुंबई ठाणे के शांतिनगर इलाके में प्रेमिका की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजीव सिंह करीब एक साल से फरारी काट रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। उसे मंगलवार रात देवास नाके से ट्रक में सफर करते समय पकड़ा गया।

हत्या का मामला

24 अक्टूबर 2024 को ठाणे के शांतिनगर क्षेत्र में राजीव ने अपनी प्रेमिका नीतू सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। मुंबई पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और उसके फोटो महाराष्ट्र के कई जिलों में वायरल किए गए थे। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था।

कैसे पकड़ा गया आरोपी

एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ट्रक से इंदौर आ रहा है। देवास नाके पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की।

फरारी के दौरान बदलता रहा हुलिया

राजीव ने स्वीकार किया कि फरारी के दौरान वह अपना हुलिया बदलकर अलग-अलग शहरों में ढाबों और होटलों में ठहरता रहा। इस तरह उसने एक साल तक पुलिस से बचने की कोशिश की।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी की सूचना ठाणे पुलिस को दी गई है। महाराष्ट्र पुलिस जल्द ही इंदौर आकर आरोपी को अपने साथ ले जाएगी।


👉 यह गिरफ्तारी इंदौर पुलिस की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की मजबूती को दिखाती है, जिसने एक साल से फरार हत्यारे को दबोचने में सफलता हासिल की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment