माधवनगर थाना परिसर में बोली लगाकर बेचे 36 वहान – जप्त वाहनों की नीलामी से मिला 1.92 लाख का राजस्व

उज्जैन। माधवनगर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर सालों से जप्त तीन थानों के वाहनों की नीलामी की गई। पुलिस ने बोली लगाकर 36 वाहन बेचे। जिससे शासन को 1.92 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी प्रक्रिया में 47 लोगों ने भाग लिया था।
जिले के थाना परिसरों में सालों से घटना-दुर्घटना और संगीन अपराधों में जप्त वाहनों को नीलम किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को माधवनगर थाना परिसर में 36 वाहनों की बोली लगाई गई। जप्त वाहनों में 11 वाहन माधवनगर, 17 नानाखेड़ा और 8 वाहन नागरिक थाना क्षेत्र के थे। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया नीलामी प्रक्रिया में 47 लोगों ने भाग लिया। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तय की गई वाहनों की कीमत से बढ़कर बोली लगाई। 36 वाहनों की बिक्री के बाद शासन को 1.92 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। माधवनगर थाना परिसर में करीब 3 घंटे तक नीलामी प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव बोली लगाते दिखाई दिए उन्होंने चार हजार एक, चार हजार दो, चार हजार तीन की आवाज लगाकर बोली लगाने वाले के नाम वाहन करने की घोषणा की। वाहन नीलाम होते ही मौके पूरी राशि सबसे अधिक गोली लगने वाले से जमा कराई गई।
बड़नगर में 14 वाहनों से मिले 1.39 लाख
मंगलवार को बड़नगर थाना परिसर में भी वाहन नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई थी। यहां सालों से जप्त 14 वाहनों की बोली तहसीलदार और थाना प्रभारी अशोक पाटीदार की मौजूदगी में लगाई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि 30 लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में भागीदारी की और बढ़-चढ़कर बोली लगाते रहे। 14 वाहनों से शासन को 1.39 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। वाहनों की नीलामी का उद्देश्य सालों से थाना परिसर में खड़े वाहनों को नीलम कर जगह उपलब्ध कराना है।
महाकाल में 22 बाइक हुई नीलाम
महाकाल थाना पुलिस ने अपने यहां जप्त 22 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शाम को शुरू की। कुछ देर में ही सभी वाहन की बोली पूरी हो गई। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में बिके वाहनों से 53,000 का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी में 20 लोगों द्वारा भाग लिया गया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment