बाइक सवार 2 युवको के पास मिली कच्ची शराब
उज्जैन। माकडोन पुलिस ने सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में घेराबंदी कर बाइक सवार 2 युवको को हिरासत में लिया। जिनके पास से हाथ भट्टी से बनी जहरीली शराब बरामद हुई है। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि बाइक सवार युवक मांगीलाला पिता शिवलाल मोंगिया 28 वर्ष और अशोक पिता सुरेशसिंह मोंगिया 28 वर्ष निवासी मेरगढ़ के रहने वाले है। उनके पास से 2 प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर शराब बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर 74 हजार कीमत की बाइक जप्त की गई है। दोनों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
00000000000
बाइक सवार 2 युवको के पास मिली कच्ची शराब
