नागर ब्राह्मण समाज का भव्य अन्नकूट महोत्सव बना दिव्यता ओर उल्लास का अद्भुत संगम
भगवान हाटकेश्वर को 56 भोग अर्पित किया
उज्जैन। नागर ब्राह्मण समाज का भव्य अनकूट महोत्सव रविवार को रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धा, उत्साह और अलौकिक भक्ति भावना के साथ अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ। रविवार 26 अक्टूबर को नागर हाटकेश्वर ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव का आयोजन उज्जैन हरसिद्धि की पाल स्थित नागर हाटकेश्वर धर्मशाला में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागर ब्राह्मण समाज के महिला पुरुष शामिल हुए। हरसिद्धि की पाल स्थित नागर हाटकेश्वर धर्मशाला के अध्यक्ष व दैनिक अवंतिका के प्रधान संपादक श्री सुरेंद्र मेहता( सुमन) ने बताया कि रविवार को सुबह से ही समाजबंधुओं, और मातृशक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। हल्की वर्षा की फुहारों ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद से और भी वातावरण भक्तिमय हो गया। जहां दिव्यता व श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
यह 14वां अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया।
अन्नकुट महोत्सव में कथा वाचक प्रभु नागर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज बंधुओ ने प्रभु नागर का दुपट्टा ,शाल और श्रीफल से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भगवान हाटकेश्वर जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। जिसके पश्चात महाआरती संपन्न हुई और बड़ी संख्या में मौजूद समाज जनों ने दर्शन एवं प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर दैनिक अवंतिका के संपादक संदीप मेहता, अभिलाष नागर, सप्त मेहता, प्रवीण नागर, अमित नागर,अतुल मेहता, सहित अन्य समाज जन उपस्थित थे।
