उज्जैन। खाचरौद जेल में बंद दोस्त से मिलकर लौट रहे युवक को शुक्रवार दोपहर बाइक से आये चार बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। युवक को जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के मकान तोड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग रख विरोध दर्ज कराया।
नागदा की दयानंद कालोनी में रहने वाला तरूण उर्फ कान्हा पिता हनुमान भाटी 24 साल अपने दोस्त मोहित रघुवंशी के साथ खाचरौद जेल में बंद निलेश पिता रामेश्वर से मिलने गया था। जहां से दोपहर 12 बजे निलेश के केस में वकील से मिलने कोर्ट जा रहा था। 12.30 बजे के लगभग भद्रकाली माता मंदिर और टटवाल मैरिज गार्डन के बीच पीछे से 2 बाइक पर सवार होकर जबरन कालोनी नागदा में रहने वाले हरीश पंवार, उमेश उर्फ प्रिंस डाबी, अर्जुन चौहान और रवि मीणा ने अपनी बाइक तरूण की बाइक के सामने लगाकर रोक लिया। चारों ने तरूण के साथ पहले बेल्ट और ताल घूंसों से मारपीट की। बीच बचाव करने पर मोहित रघुवंशी को थप्पड मारे। तरूण ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया तो मारपीट करने वाले बोले आज बदला लेकर रहूंगा। उन्होने पीछा कर तरूण को जमीन पर गिरा दिया और हरीश पंवार ने चाकू निकालकर वार कर दिये। एक चाकू तरूण के अंडकोष में लगा, दूसरा चाकू पीछे लगने पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चारों बाइक से भाग निकले। तरूण को उसका साथी मोहित, रमजान की बाइक पर विनोद गुजराती के साथ जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख आईसीयू में भर्ती किया लेकिन कुछ देर बाद तरूण की मौत हो गई। सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
महिला मित्र को लेकर सामने आई घटना
बताया जा रहा है कि तरूण की हत्या के पीछे महिला मित्र को लेकर विवाद होना सामने आ रहा है। तरूण की एक महिला से मित्रता था, कुछ महिनों पहले उसी महिला से उमेश उर्फ प्रिंस की मित्रता भी हो गई थी। तरूण और प्रिंस मित्र थे, लेकिन महिला मित्र को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। जिसको लेकर घटना हुई है। मामले में सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव का कहना था कि आरोपियो ंसे पूछताछ के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ पायेगी।
चाकू मारने से पहले दिया था आवेदन
तरूण की हत्या के बाद सामने आया कि चाकू मारने वालों ने घटना को अंजाम देने से पहले नागदा थाने पहुंचकर तरूण के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था और बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है। आवेदन देने के बाद चारों ने तरूण को रोक चाकू से हमला किया। यहीं नहीं चाकू मारने के बाद दोबारा उमेश उर्फ प्रिंस, हरीश पंवार और अर्जुन चौहान थाने पहुंचकर गये थे और कहा था कि तरूण ने हमला किया है। उस दौरान तरूण के मरने की खबर नहीं आई थी।
सीसीटीवी का काम करता था मृतक
सीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक तरूण सीसीटीवी कैमरों की रिपेरिंग और इंस्टाल करने का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी थी। वहीं परिजनों का कहना था कि तरूण अविवाहिता था, उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। एक छोटा भाई है। तरूण परिवार का सहारा था। अस्पताल के बाहर भी काफी संख्या में परिजन और परिचित एकत्रित हो गये थे।
