उज्जैन। नागझिरी थाना सीमा में शनिवार-रविवार रात बदमाश ने रात्रि गश्त करते हुए चार मकानों पर धावा बोला। बदमाश 2 मकानों से लाखों के आभूषण और नगदी चुराकर ले गया। सुबह चोरी का पता चलने पर कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें नकाबपोश बदमाश हाथ में लोहे की टॉमी लेकर जाता दिखाई दिया। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।देवासरोड नाकोडाधाम के पास गंगा विहार कालोनी में रहने वाला अल्ताफ पिता मुजीब शेख प्रापर्टी का काम करता है। शनिवार को परिवार के साथ नरवर गया था। मकान पर ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह वापस लौटने पर मकान का ताला टूटा दिखाई दिया। अंदर देखने पर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पता चला कि बदमाश अल्ताफ शेख के पास के घर से 5 लाख रूपये नगद और 3 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गये है। कुछ देर बाद ही खबर सामने आई कि नाकोडाधाम के पास ही पद्मावती कालोनी में भी चोरी हुई है। पुलिस वारदात स्थल पहुंची तो सामने आया कि वारदात पवन पिता जानकीलाल सोलंकी के यहां हुई है। बदमाश 8 हजार रूपये नगद और 1 लाख कीमत के आभूषण चुराकर ले गया है। पवन रिश्तेदार के यहां तिरूपतिधाम गया हुआ था। वहीं बदमाश ने 2 अन्य मकानों के ताले भी तोड़े थे, लेकिन मकान खाली होने पर वारदात नहीं कर पाया। पुलिस ने जांच के लिये फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक नकाबपोश बदमाश हाथ में लोहे की टॉमी लेकर घूमता दिखाई दिया। जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है।
आर्टिफिशल आभूषण और बंद मोबाइल फेंके
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि नकाबपोश बदमाश दोनों मकानों में चोरी करने के बाद आर्टिफिशल आभूषण और 2 बंद मोबाइल कुछ दूरी पर खुले स्थान पर फेंक गया है। पुलिस ने उक्त मोबाइल और आर्टिफिशल आभूषण जप्त कर फिगंर प्रिंट लिये है। आशंक जताई जा रही है कि बदमाश आसपास का हो सकता है। थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना था कि जल्द बदमाश को पकड़ लिया जायेगा।
नागझिरी में नकाबपोश बदमाश ने की रात्रि गश्त -चार मकानों के तोड़े ताले, 2 घरों से उड़ाया माल
