दो पत्रकारों की गिरफ्तारी के नहीं मिल रहे “सूत्र” , डिप्टी सी एम की खबरें प्रसारित करने पर राजस्थान पुलिस ले गई

 

 

जयपुर/भोपाल। पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का एक और मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘The सूत्र’ से जुड़े दो पत्रकारों — हरीश दिवेकर और आनंद पांडे — को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी से जुड़ी कुछ खबरों को लेकर की गई है।

दोनों पत्रकारों को राजस्थान पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर से उठाया। सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में The सूत्र ने दीया कुमारी से संबंधित कुछ रिपोर्टें प्रकाशित की थीं, जो कथित तौर पर राज्य के सत्ताधारी दल के नेताओं को पसंद नहीं आईं।

पत्रकार संगठन और मीडिया जगत में इस कार्रवाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि “राज्य की बीजेपी सरकार अब आलोचना सहने को तैयार नहीं है और स्वतंत्र पत्रकारों पर दबाव बनाने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं।”

हालांकि, इस मामले में राजस्थान पुलिस या राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment