ब्रह्मास्त्र हिसार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के फोन और लैपटॉप का डिलीटेड डेटा रिकवर कर लिया गया है। इसमें डिलीट कर दिए गए वीडियो और चैटिंग्स शामिल हैं। ये डेटा पुलिस के पास पहुंच चुका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस डेटा में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। इसी डेटा के आधार पर पुलिस ज्योति की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। फिलहाल, ज्योति 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। कल सोमवार को उसकी कोर्ट में पेशी होगी। मौजूदा समय में ज्योति हिसार पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन 9 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ के लिए संपर्क कर रही हैं। इनमें से 3 राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर भी चुकी है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी ज्योति से पूछताछ की है। ज्योति मल्होत्रा जम्मू-कश्मीर, मेघालय, हिमाचल, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में जा चुकी है और वीडियो शूट कर चुकी है।
