उज्जैन। कानीपुरा मार्ग पर रहने वाले आटो चालक को शुक्रवार-शनिवार रात बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू मारे और आटो में तोड़फोड़ कर भाग निकले। चालक की मां बीच-बचाव में घायल हुई है। पुलिस ने मामले में चाकू मारने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
चरक अस्पताल में भर्ती कानीपुरा तिरूपतिधाम कालोनी में रहने वाले विशाल पिता प्रवीण शाह ने बताया कि आटो चलता है और निशा शर्मा के मकान में किराये से रहता है। कुछ दिन पहले मकान मालकिन के बेटे का विवाद कुछ युवको से होगा गया था। वह निशा शर्मा को अपनी आटो में बैठाकर चिमनगंज थाने ले गया था, जहां विवाद करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी बात का बदला लेने के लिये रात में यश शर्मा अपने 3-4 साथियों के साथ आया और घर में घुसकर चाकू मारे, बीच बचाव में मां रेखा भी घायल हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि चाकू मारने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हमला करने वाले आसपास क्षेत्र के रहने वाले है। जिनकी तलाश में उसके घरों पर दबिश दी गई थी, लेकिन फरार होना सामने आये। परिजनों से पूछताछ कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
चालक को चाकू मारने के बाद बदमाशों ने फोड़ी आटो
