उज्जैन। परीक्षाओं का दौर खत्म होने और परिणाम आने के बाद स्कूलों में गर्मियों का अवकाश शुरू हो चुका है। जिसके बाद मार्च-अप्रैल से सूने पड़े मैदानों में खिलाड़ियों की मौजूदगी दिखाई देने लगी है। सुबह-शाम क्रिकेट और फुटबाल के प्रेमी मैदानों चौके-छक्के लगाने के साथ गोल दागते में भागमभाग कर रहे है। सबसे अधिक दिवानगी क्रिकेट की दिखाई दे रही है। क्षीरसागर मैदान, दशहरा मैदान में खिलाड़ियों का जमघट दिखाई दे रहा है। स्पोटर्स दुकानों के साथ बाजार में क्रिकेट के बेट की दुकाने लगी हुई है। मैदानों में जहां खिलाड़ी पहुंच रहे है, वहीं दिनभर की गर्मी और देर शाम तक उमस का वातावरण होने पर रात में गली-मोहल्लो में युवतियां बेटमिंटन खेलती दिखाई दे रही है। पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड स्थित जीवनपुरखेड़ा से शनिवार रात अंकित पिता बाबूलाल 24 वर्ष को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसे चाकू मारे गये थे। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। बयान दर्ज होने पर चाकूबाजी की घटना का पता चल पायेगा।
सुबह-शाम मैदान में लग रहे चौके-छक्के,चाकूबाजी में घायल युवक को लाये अस्पताल
