उज्जैन। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर की निगरानी सूची में शामिल आरोपी के घट्टिया तहसील में आने की खबर मिलने पर टीम मंगलवार-बुधवार रात घट्टिया पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ एक ढाबे पर दबिश दी गई। युवक और दम्पति को हिरासत में लिया गया।
मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की सप्लाई में शामिल मंदसौर के रहने वाले मयूर नामक युवक की निगरानी इंदौर नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम लगातार कर रही थी। उसके घट्टिया आने का पता चलने पर नारकोटिक्स अधिकारी जितेन्द्र प्रजापति, हर्षित सोनी टीम के साथ घट्टिया पहुंचे और थाना प्रभारी करण खोवाल, एएसआई मन्नासिंह कुशवाह, नितिन और आरक्षक दीपक के साथ मिलकर रात 2 बजे उज्जैन-आगररोड स्थित श्याम ढाबे पर नजर रखना शुरू किया। कुछ देर में ही मंदसौर का युवक मयूर पहुंचा और पहले से मौजूद एक महिला और पुरूष को डिलेवरी देते पकड़ा गया। नारकोटिक्स टीम ने तीनों को हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस के साथ उन्हे घट्टिया थाने लेकर आई। जहां मयूर के साथ भैरवगढ़ उज्जैन क्षेत्र के रहने वाले बाबर और उसकी पत्नी रजिया बी के पास से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। जिसकी कीमत 4 लाख रूपये थी। नारकोटिक्स टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया और अपने साथ पूछताछ के लिये इंदौर लेकर रवाना हो गई। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों से पता चला कि वह एमडी ड्रग्स की छोटी मात्रा में सप्लाय उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में करते है। नारकोटिक्स टीम का कहना था कि तीनों से ड्रग्स स्त्रोत, सप्लाय, चैन और वित्तिय संबंध के साथ नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी प्राप्तकी जायेगी।
घट्टिया तहसील में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की दबिश दंपति ढाबे पर लेने पहुंचे थे एमडी ड्रग्स की डिलेवरी
