उज्जैन। शहर में कई स्थानों पर बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह है कि शहर के मुख्य क्षेत्र में लाइट गुल होना आम बात हो गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नौतपा चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों में बिना पंखे और कूलर के बैठना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद शहर के मालीपुरा, इंदिरा नगर, मक्सी रोड स्थित गणेश नगर, आगर रोड स्थित बापू नगर सहित अधिकांश क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कुछ दिनों पहले मालीपुरा क्षेत्र में देर शाम को बिजली गुल हो गई थी जो देर रात तक नहीं आई थी। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। और बिजली नहीं होने की वजह से परेशान होते रहे। इन क्षेत्रों में दिन रात में कई बार बिजली चली जाती है। पिछले कुछ दिनों से यह नियमित हो रहा है। स्थिति यह है कि रात में कई देर तक बिजली नहीं आती है। इस कारण लोगों को जागना पड़ रहा है और उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। कुछ दिनों पहले विद्युत कटौती को लेकर नई सड़क स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का लोगों ने घेराव किया था और बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की गई थी लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
संबंधित समाचार
-
उज्जैन में 7 गांवों के किसानों ने किया जमीन अधिग्रहण का विरोध
ब्रह्मास्त्र उज्जैन उज्जैन-इंदौर के बीच बनने वाले ग्रीन फील्ड रोड को लेकर अब किसान प्रदर्शन कर... -
उज्जैन में भारतीय किसान संघ के घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन से पूर्व ही सिंहस्थ क्षेत्र लैंड पुलिंग योजना निरस्त
– मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये। -एक्ट... -
पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ की जाने वाली शिकायतों की जांच में लीपापोती
अधूरी रिपोर्टों को लेकर लोकायुक्त संगठन ने नाराजगी जताई उज्जैन। पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन...
