उज्जैन: हरिफाटक से मुरलीपुरा तक निर्माणाधीन मार्ग की जांच
उज्जैन में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने हरिफाटक से मुरलीपुरा तक निर्माणाधीन मार्ग का सैंपल लेकर उसकी जांच कराने के निर्देश दिए। सोमवार को वे निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ सिंहस्थ से जुड़े कामों का निरीक्षण कर रहे थे।
कलेक्टर ने मार्गों पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए सर्विस लेन हेतु कार्ययोजना बनाने और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लोनिवि की टेस्टिंग लैब का औचक निरीक्षण करने का भी आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान क्यूब टेस्टिंग, कंप्रेश टेस्टिंग, जीएमएम जैसी मशीनों का कैलिब्रेशन देखा गया। इसके बाद नागझिरी-दताना मार्ग और सीवरेज कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।
