उज्जैन में BSF के प्लेन पर बनेगा होटल

उज्जैन में BSF के प्लेन पर बनेगा होटल

उज्जैन: एयरपोर्ट खुलने से पहले शहर में BSF का बड़ा कार्गो प्लेन आएगा, जिसे स्क्रैप के काम में विशेषज्ञ वीरेंद्र और पुष्पेंद्र कुशवाह ने BSF की टेंडर प्रक्रिया के जरिए दिल्ली से खरीदा। 55 लोगों की बैठने की क्षमता वाला यह प्लेन ट्रॉले में लाकर उज्जैन पहुंचाया जाएगा।

कुशवाह बंधु इस प्लेन में 5 लग्जरी कमरे बनाएंगे, जो फार्मस्टे और प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए उपलब्ध होंगे। प्लेन की लंबाई 70 फीट, चौड़ाई 100 फीट और ऊंचाई 15 फीट है। इसे रिनोवेट करते समय पायलट की चेयर भी रखी जाएगी।

प्लेन को दिल्ली से लाने में 5 लाख रुपए खर्च आए हैं। इससे पहले 2021 में उन्होंने मिग-21 को स्क्रैप में खरीदा था। अब यह प्लेन देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा के रूप में तैयार किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment