ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन में शनिवार सुबह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखी गई थी। जिले का मुख्य आयोजन कालिदास अकादमी परिसर में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी और संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 6 बजे हुआ, जो करीब 7:45 बजे तक चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और योग के लाभों पर बल देते हुए आमजन को दैनिक योग की प्रेरणा दी।
प्रमुख जनप्रतिनिधि और अफसर भी मौजूद- मुख्य आयोजन में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, महापौर मुकेश टटवाल, सांसद बाल योगी उमेश नाथ, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर रोशन सिंह, और एसपी प्रदीप शर्मा ने भी शामिल हुए। योग कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, पुलिस बल, नगर निगम कर्मी, स्वयंसेवी संगठन, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स और आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांसद अनिल फिरोजिया योग के आधे से ज्यादा कार्यक्रम होने के बाद बीच में पहुंचे और अपनी जगह तलाशते नजर आए।
