उज्जैन में पांच जगह हुआ रावण दहन: कहीं टुकड़ों में बंटा, कहीं सिर धड़ से अलग हुआ; जमकर हुई आतिशबाजी

उज्जैन में पांच जगह हुआ रावण दहन: कहीं टुकड़ों में बंटा, कहीं सिर धड़ से अलग हुआ; जमकर हुई आतिशबाजी

उज्जैन। बारिश की वजह से दशहरे के दिन रावण दहन नहीं हो सका था। इसके बाद शुक्रवार को शहर में पांच स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया। इस दौरान कहीं रावण का धड़ सिर से अलग होकर गिरा, तो कहीं पूरा पुतला टुकड़ों में बंट गया। जगह-जगह आतिशबाजी ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

बारिश ने डाला खलल

गुरुवार को दशहरा पर्व पर लगातार बारिश के कारण समितियों ने पुतले खड़े नहीं किए। आयोजकों ने निर्णय लिया कि मौसम साफ होने पर अगले दिन रावण दहन किया जाएगा। शुक्रवार को कार्तिक मेला मैदान, उन्हेल चौराहा और हीरा मिल मैदान सहित कई जगह आयोजन किए गए। हीरा मिल की चाल स्थित मैदान में बारिश और तेज हवा के कारण कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई।

इन स्थानों पर हुआ रावण दहन

  • शास्त्रीनगर मैदान समिति – 121 फीट ऊंचा चलित रावण, 35वां वर्ष

  • खाक चौक समिति (अंकपात रावण दहन) – 101 फीट ऊंचा रावण, 100वां वर्ष, खास थीम: लव जिहाद खत्म करना

  • नानाखेड़ा समिति – 101 फीट ऊंचा रावण, 20वां वर्ष, श्रीराम-लक्ष्मण की सवारी विशेष आकर्षण

  • डालडा मैदान समिति (महादेव दशहरा समिति) – 71 फीट ऊंचा रावण, 22वां वर्ष

  • भैरवगढ़ सिद्धवट मैदान समिति (सिद्धवट युवा मंच) – 101 फीट ऊंचा रावण, 100वां वर्ष, पारंपरिक आतिशबाजी मुख्य आकर्षण

माहौल उत्सव जैसा

रावण दहन के दौरान जगह-जगह जमकर आतिशबाजी हुई। कई स्थानों पर आतिशबाजी एक घंटे से ज्यादा चली। शहरवासियों ने परिवार के साथ पहुंचकर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया।


👉

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment