उज्जैन में खाद्य विभाग ने मावा-घी की बड़ी जब्ती: 200 किलो मावा, 30 लीटर घी बरामद

उज्जैन में खाद्य विभाग ने मावा-घी की बड़ी जब्ती: 200 किलो मावा, 30 लीटर घी बरामद

उज्जैन | 1 घंटे पहले

दीपावली से पहले खाद्य एवं औषधि विभाग ने शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई तेज की है। मंगलवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें लगभग 200 किलोग्राम मावा और 30 लीटर घी जब्त किया गया। जांच के लिए सैंपल लिए गए और अनियमित मावा को नष्ट करने की तैयारी है।


🕵️ शुरुआती छापे

आगर रोड, गाड़ी अड्डा चौराहा पर विभाग की टीम ने एक ई-रिक्शा को रोका। उस पर 75 किलोग्राम मावा और 30 लीटर घी पाए गए। नमूने लेकर सामग्री को व्यापारी संदीप आंजना को वापस कर दिया गया।

खाद्य अधिकारी बसंतदत्त शर्मा के मुताबिक, यह मावा-घी जय श्री महाकाल डेयरी, ऐरवास गांव से लाई जा रही थी।


🚨 दूसरी कार्रवाई और लावारिस मावा

दूसरी छापेमारी देवास गेट बस स्टैंड पर हुई। वहां चार टोकरियों में रखे लगभग 100 किलोग्राम मावा बरामद हुआ।
मवा बिना बिल, बिना बिल्टी और मालिक विवरण के परिवहन किया जा रहा था। जब्त मावा को सैंपल के बाद नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।


⚖️ आगे की कार्रवाई

यदि कोई व्यापारी जब्त मावा-घी वापस लेने न आए, तो विभाग नमूने के बाद उन्हें नष्ट कर देगा।
पहले भी विभाग ने 50 किलोग्राम मावा रोड रोलर से नष्ट किया था।

“त्योहारों पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए निरंतर निगरानी बनेगी,” — खाद्य अधिकारी बसंतदत्त शर्मा।


Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment