उज्जैन पुलिस को चैलेंज – ‘बाप सेंट्रल जेल से छुड़ा लेगा’

उज्जैन पुलिस को चैलेंज – ‘बाप सेंट्रल जेल से छुड़ा लेगा’

सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले 2 युवक गिरफ्तार, वीडियो बनाकर दी थी पुलिस को गालियां

उज्जैन। सोशल मीडिया पर पुलिस को गालियां देना और चुनौती देना दो युवकों को महंगा पड़ गया। शहर के विराट नगर इलाके के रहने वाले दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस को अपशब्द कहे और धमकी दी कि अगर उन्हें जेल भेजा गया तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे। वीडियो के वायरल होते ही उज्जैन पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

19 साल के युवक बने सोशल मीडिया ‘गुंडे’

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अभिषेक चौहान (19) और विक्की राठौर के रूप में हुई है। दोनों ने करीब एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे खुलेआम पुलिस को गालियां दे रहे थे और चुनौती दे रहे थे कि “पुलिस हमें कुछ नहीं बिगाड़ सकती, हमारे बाप हमें सेंट्रल जेल से छुड़ा लेंगे।”

वायरल वीडियो के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वीडियो वायरल होते ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और सोमवार रात दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें सख्त फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।

हिरासत में मांगी माफी

गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी हरकत गलत थी और आगे से इस तरह के वीडियो नहीं बनाएंगे।

आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक या धमकी भरे कंटेंट पोस्ट करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment