उज्जैन। होमगार्ड लाइन में बुधवार को आम लोगों को आपदा के समय अपने आसपास रहने वालों को बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। 75 वालंटियर्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। होमगार्ड विभाग द्वारा लगातार आम लोगों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है।
होमगार्ड जिला डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर सिविल डिफेंस वालंटियर नामांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें होमगार्ड लाइन देवासरोड पर आम लोगों को आपदाओं और युद्ध की स्थिति के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के गुर सिखाए जा रहे है। जिसमें मुख्यत: हवाई हमले के दौरान प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाले रेड, येलो, ग्रीन सायरन सहित नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्य एवं मेडिकल इमरजेंसी में घायल व्यक्ति को सीपीआर सहित ब्लीडिंग रोकने आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान 75 वालंटियर्स को आपदा के दौरान राहत बचाव के गुर सिखाये गये। आम लोगों के प्रशिक्षण के दौरान प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र त्यागी और एसडीआरएफ टीम के सदस्य उपस्थित रहे। जिला कमांडेंट जाट के अनुसार अब तक 740 सिवि डिफेंस वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
