मंडी में किसान के साथ मारपीट, दो पर एफआईआर

शुजालपुर । सिटी स्थित फल सब्जी मंडी में लहसुन बेचने आए एक किसान के साथ मारपीट की घटना हुई, जिससे किसान बेहोस हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसान के साथ हुई मारपीट के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यापारी और उसके पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी अनुसार यह घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे हुई, इस विवाद के बाद बडी संख्या में किसान एकत्रित हो गए और निलामी प्रक्रिया को रोक दिया गया। साथ ही मंडी गेट पर ताला भी लगा दिया गया। फल सब्जी मंडी में हुए इस विवाद का वीडियों भी सामने आया, जिसमें मारपीट और मंडी में अफरा तफरी होती नजर आ रही है। इस घटनाक्रम की सूचना के बाद एसडीएम व एसडीओपी मौके पर पहुंचे तथा किसानों से चर्चा कर उन्हे समझाईस दी। अधिकारियों ने इस मामले में जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की बात कही। मंडी में किसान के साथ मारपीट की सूचना पर किसान संघ पदाधिकारी भी बडी संख्या में एकत्रित हुए। सिटी पुलिस थाने में पवन पिता मदनसिंह मेवाडा निवासी अख्त्यारपुर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि मैं अपने चचेरे भाई अंतरसिंह पिता शेषनारायण मेवाडा, काका विक्रमसिंह के साथ पिकअप में लहसुन बेचने मंडी आया था, जहां पर बोली में लहसुन के भाव कम होने से मेने लहसुन नहीं बेची और दोबारा बोली लगाने के लिए पिकअप को मंडी में फिर से लगाया। इसी बात को लेकर सिसोदिया ट्रेडर्स के व्यापारी सुजानसिंह का मेरे भाई अंतरसिंह उर्फ विनोद से विवाद हुआ, इसके बाद सुजानसिंह व सुजानसिंह के लड़के ने विनोद के साथ लोहे की टामी से मारपीट की, जिससे सिर में चोट लगी। इस मारपीट में विनोद को अधिक चोट आने से निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया।
सन्नी को जिला बदर किया
शुजालपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शाजापुर ऋ जु बाफ ना ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त थाना शुजालपुर सिटी रायकनपुरा निवासी 25 वर्षीय सन्नी उर्फ सनी पिता रवि लोट को एक वर्ष के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।

Share:

संबंधित समाचार