क्षीतिज सिंघल बने इंदौर के नए निगमायुक्त:, निगम और बिजली कंपनी समेत कई जिलों का अनुभव

 इंदौर।शुक्रवार रात दिलीप कुमार यादव के तबादले के बाद शनिवार को 2014 बैच के आईएएस अधिकारी क्षीतिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया। बताया जा रहा है कि वे शनिवार को ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे।क्षीतिज सिंघल को एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी पत्नी शीतला पटले भी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सिवनी की कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं।कोर्ट मैरिज कर चर्चा में आए थे सिंघल-क्षीतिज सिंघल इससे पहले उज्जैन नगर निगम के साथ-साथ बिजली कंपनी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी और आईएएस अधिकारी शीतला पटले के साथ 1 जनवरी को बिना मुहूर्त कोर्ट मैरिज कर चर्चा में रहे थे।प्रशासनिक हलकों में क्षीतिज सिंघल को एक सख्त और बेबाक अधिकारी माना जाता है। बताया जाता है कि कई बार उनकी कार्यशैली नेताओं से मेल नहीं खा पाती। इससे पहले इंदौर के निगमायुक्तों पर भी महापौर सहित कई नेताओं द्वारा इसी तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं।गौरतलब है कि इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतों के मामले में सरकार ने शनिवार को निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाते हुए नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उन्हें इंदौर से भी स्थानांतरित कर दिया गया था।इसके बाद इंदौर नगर निगम में तीन नए आईएएस अधिकारी आकाश सिंह, प्रखर सिंह और आशीष पाठक की नियुक्ति की गई। इनमें आकाश सिंह और प्रखर सिंह डायरेक्ट आईएएस हैं, जबकि आशीष पाठक प्रमोटी आईएएस हैं। इसी क्रम में अब क्षीतिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है।सबसे छोटा कार्यकाल रहा-नगर निगम में अब तक जितने आयुक्त पदस्थ रहे हैं उसमें पूर्व आयुक्त दिलीप कुमार यादव का कार्यकाल सबसे छोटा रहा। उनकी पदस्थापना 9 सितंबर को की गई थी। इस हिसाब से मात्र 4 महीने ही वह नगर निगम के आयुक्त रहे हैं।
Share:

संबंधित समाचार