उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में लड्डू प्रसादी का विशेष रूझान देखा जा रहा है। पौष्टिकता से भरपूर होने के बावजूद श्रद्धालुओं को रागी अन्न प्रसाद का लड्डू कम रास आ रहा है जबकि बेसन का लड्डू जमकर भा रहा है। बेसन की लड्डू की मांग बराबर बढती जा रही है। अकेले रविवार को ही मंदिर समिति ने 58.539 क्विंटल बेसन का लड्डू अपने काउंटरों से विक्रय किया है। रागी का लड्डू मात्र 6.11 क्विंटल ही बिका है। यानिकी रागी की बजाय बेसन के लड्डू…
Read More