उज्जैन। लोडिंग गाड़ी में कच्ची शराब और गांजा लेकर आ रहे चालक की खबर मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने नाकाबंदी की। चालक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाबंदी में पकड़ा गया। गाड़ी से 60 लीटर शराब की 2 केन और 15 हजार कीमत का गांजा बरामद हुआ है। उन्हेल थाना एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि लोडिंग गाड़ी छोटा हाथी क्रमांक एमपी 13 झेडएच 6875 नागदा की ओर से आ रही है। हल्की ढाड़ी-मंूछ वाले चालक के पास मादक…
Read More