लोडिंग गाड़ी में छुपा रखी थी कच्ची शराब और गांजा -नागदा से आ रहा चालक गिरफ्तार, 2 दिन का लिया रिमांड

उज्जैन। लोडिंग गाड़ी में कच्ची शराब और गांजा लेकर आ रहे चालक की खबर मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने नाकाबंदी की। चालक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाबंदी में पकड़ा गया। गाड़ी से 60 लीटर शराब की 2 केन और 15 हजार कीमत का गांजा बरामद हुआ है।
उन्हेल थाना एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि लोडिंग गाड़ी छोटा हाथी क्रमांक एमपी 13 झेडएच 6875 नागदा की ओर से आ रही है। हल्की ढाड़ी-मंूछ वाले चालक के पास मादक पदार्थ है। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एएसआई सागर शर्मा, आरक्षक अखिलेश यादव, कृपाशंकर, महेन्द्र मिश्रा और सैनिक पवन के साथ नागदा से उन्हेल की ओर आने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई। रेस्ट हाऊस के सामने गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। घेराबंदी में चालक पकड़ा गया। टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, ड्रायवर सीट के नीचे से सफेद रंग की थैली में भरा गांजा बरामद हो गया। वहीं 2 प्लास्टिक की केन रखी होना सामने आई। जिसमें कच्ची हाथभट्टी पर बनी शराब भरी हुई थी। चालक को हिरासत में लिया गया और गाड़ी जप्त कर थाने लाया गया। जहां गांजा 1 किलो 554 ग्राम और शराब 60 लीटर होना पाई गई। पूछताछ में चालक का नाम सलमान पिता मेहबूब उर्फ जानी 30 साल निवासी करनावद मार्ग नगर परिषद के सामने उन्हेल होना सामने आया। एसआई मालवीय के अनुसार सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।
जावरा से लाना बता रहा गांजा
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सलमान ने गांजा जावरा से लाना बताया है, लेकिन हाथभट्टी की शराब के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। वह पुलिस को बरगलाने का प्रयास भी कर रहा था। शनिवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी अशोक शर्मा के अनुसार बरामद गांजा 15 हजार, शराब 6 हजार और लोडिंग गाड़ी की कीमत 3 लाख के लगभग होना सामने आई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment