उज्जैन। घौंसला में सोमवार को मनकामेश्वर महादेव की राजसी सवारी में विवादित झांकी शामिल करने की बात पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों के साथ हिन्दूवादी कार्यकर्ता एकत्रित हो गये। पुलिस ने समझाईश के बाद मामला शांत किया और झांकी की अनुमति नहीं होने पर उसे शामिल करने से रोक दिया। महिदपुर तहसील के ग्राम घौंसला में मनकामेश्वर महोदव मंदिर से सोमवार दोपहर राजसी सवारी निकाली जा रही थी। मंदिर से सवारी घौंसला चौपाटी तक आ चुकी थी। उसी दौरान घट्टिया की ओर से एक झांकी सवारी में शामिल होने के…
Read More