पति-पत्नी के साथ युवक ने की मारपीट,धमकाने वाला पकड़ाया

उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र के हीरामिल की चाल स्थित बड़ी मायापुरी में रहने वाले आकाश पिता अम्बाराम मालवीय और उसकी पत्नी नेहा के साथ गुरूवार रात पड़ोस में रहने वाले मोनू नामक युवक ने लात-घूंसों से मारपीट कर चोंट पहुंचाई। आकाश को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। देवासगेट पुलिस ने मामले में मोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 3 धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया है। बताया जा रहा है कि आकाश का भतीजा विवेक सुबह मोनू के घर पहुंचा था, जहां मोनू सो रहा…

Read More