उज्जैन। महिदपुर के ग्राम आक्याधागा की रहने वाली कोमल पिता भगवानसिंह आंजना 22 साल ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां रात में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह चिमनगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया गया। एसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि परिजन युवती के जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं बता पाये। मामला महिदुपर का होना पर मर्ग डायरी भेजी जायेगी। गुरूवार को ही झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौख से सीमा पति जसपालसिंह 18…
Read More