उज्जैन। धन्नालाल की चाल में चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे वृद्ध को थाने में अटैक आ गया। पुलिस ने सीपीआर दिया और अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सांस थमा बताया और बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष भेज दी। नीलगंगा थाने पर बुधवार-गुरूवार रात धन्नालाल की चाल में रहने वाला रामकिशन पिता रोशनलाल ततंवा 55 साल पुत्र हर्ष का भतीजे आदित्य से विवाद होने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। पुलिस शिकायत दर्ज कर रही थी, उसी दौरान रामकिशन के सीने में दर्द उठा,…
Read More