जून के दुसरे सप्ताह में जमकर चला था आंखों का रोग वर्षा के मौसम में दुसरी बार आंखों पर संक्रमण की मार -तीन से पांच दिन आंखों में हो रही परेशानी,दर्द,आखें लाल होना,जलन होना आम

उज्जैन। बरसात के मौसम में एक बार फिर से आंखों का रोग चल पडा है। जून के दुसरे सप्ताह में इस रोग से लोग प्रभावित रहे हैं और अब एक बार फिर से यह संक्रामक रोग आम आदमी को सता रहा है। तीन से पांच दिन इससे आंखों में दर्द, लाल होने,पानी निकलने और जलन होने की परेशानी आम तौर पर देखी जा रही है।इस बार मई माह में अच्छी खासी बरसात हो गई थी। उसके बाद जून में काफी समय तक वर्षा की स्थिति नहीं बनी और उमस के…

Read More