उज्जैन। बरसात के मौसम में एक बार फिर से आंखों का रोग चल पडा है। जून के दुसरे सप्ताह में इस रोग से लोग प्रभावित रहे हैं और अब एक बार फिर से यह संक्रामक रोग आम आदमी को सता रहा है। तीन से पांच दिन इससे आंखों में दर्द, लाल होने,पानी निकलने और जलन होने की परेशानी आम तौर पर देखी जा रही है।इस बार मई माह में अच्छी खासी बरसात हो गई थी। उसके बाद जून में काफी समय तक वर्षा की स्थिति नहीं बनी और उमस के साथ ही धूल उडती रही। जुलाई में जाकर पिछले एक सप्ताह से अच्छी वर्षा बनी हुई है। इस तरह के मौसम के कारण आंखों का संक्रमण तेजी से बढ रहा है। शहर में इसके मरीज एवं डाक्टरों के यहां अच्छी खासी भीड जुट रही है। हाथ मिलाने एवं खुली आंखों से संक्रमित को देखने से भी इसके रोगियों में इजाफा हो रहा है। आंखों से जुड़ी बीमारियों में खासी बढ़ोतरी हो गई है। अस्पतालों में कई मरीज एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस (आंखों की एलर्जी) से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार बारिश होने के साथ मरीजों की संख्या में और बढोतरी होगी।बचाव एवं सतर्कता रखें-चिकित्सकों ने कहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस बीमारी की आशंका अधिक है। इसलिए आंखों की विशेष देखभाल बेहद जरूरी है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि, आंखों में किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर नेत्र-विशेषज्ञ से संपर्क करें और आंखों को बार-बार छूने से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।नमी और धूल कणों से बीमारी-नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में हवा में नमी और धूल कणों की मात्रा काफी बढ़ जाती है। यह स्थिति आंखों में एलर्जी और संक्रमण को बढ़ावा देती है। आंखों में लगातार खुजली, लालिमा, पानी आना और जलन एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के सामान्य लक्षण हैं।
संबंधित समाचार
-
मेले को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शहर के ऑटो डीलर कंपनियों से नए वाहनों का स्टॉक मंगाने में जुट गए
उज्जैन मेले को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शहर... -
नवीन औद्योगिक क्षेत्र भेरू डूंगरी को लेकर शाजापुर लघु उद्योग भारती ने एमपीआइडीसी की कार्यपद्धति पर सवाल उठाए छोटे उद्योगों को भूखंड की बजाय बडे को प्राथमिकता,रेट भी बढाए
शाजापुर/ उज्जैन। शाजापुर नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर एबी रोड पर भेरू डूंगरी औद्योगिक... -
यात्रियों की परेशानी की वास्तविकता देखनी हो तो कुछ पल देवास गेट बस स्टेशन पर गुजार कर देखें. बस स्टेशन पर पीने के लिए पानी भी नहीं, गंदगी का आलम, फर्श पर बैठकर यात्रियों को करना पड़ रहा बस का इंतजा
उज्जैन। शहर का मुख्य देवास गेट बस स्टैंड वर्षों से यात्री सुविधाओं के लिए तरस रहा...