आज से श्रावण मास, महाकल में अनुमति वाले कावड़ियों को 4 नंबर से प्रवेश – सभामंडप में पहुंचकर पात्र के जरिए भगवान को जल चढ़ा सकेंगे

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।   आज शुक्रवार से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ेंगे। मंदिर आम श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन हेतु समिति ने इंतजाम किए है। वहीं पूर्व से अनुमति प्राप्त कावड़ियों के लिए  4 नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।  कावड़ यात्री सभामंडप में पहुंचकर समिति द्वारा लगाए गए पात्र के जरिए भगवान महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे। श्रावण मास के दौरान आने वाले कावड़ यात्रियों के करीब 40 दल ने अनुमति के लिए समिति…

Read More