उज्जैन। दुखद घटनाक्रम में दिवगंत हुई आरक्षक आरती पाल का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चक्रतीर्थ पर पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आरती की अर्थी को टीआई अनिला पारशर और लीला सोलंकी ने कंधा दिया और नमन आंखों से श्रद्धांजली दी। शनिवार को उज्जैन-बड़नगर के बड़े पुल से कार क्षिप्रा नदी में गिर गई थी। जिसमें उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल सवार थे। थाना प्रभारी और एसआई की बॉडी मिलने के 65 घंटे बाद मंगलवार…
Read More