कार चालक ने मारी टक्कर,  डिवाइडर से भिड़ी एक्टिवा – रिहर्सल परेड में जा रहे कक्षा 9 वी के छात्र की मौत

उज्जैन। नृसिंहघाट मार्ग कर्कराज पार्किंग के पास शनिवार सुबह हुई दुर्घटना में एक्टिवा पर सवार छात्र की मौत हो गई, उसका साथी घायल हुआ है। कर चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी, एक्टिवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सुबह कर्कराज पार्किंग के पास हुई इस दुर्घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस घटनास्थल पहुंची एक्टिवा पर सवार दो स्कूली छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां एक छात्र की मौत होना सामने आया। दूसरा घायल था जिसे अपना नाम विश्वदीप पिता शंकरलाल…

Read More