April 30, 2024

बेरछ।  इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज मैं एमबीबीएस अध्ययनरत छात्र चेतन पाटीदार पिता दिनेश पाटीदार निवासी मौलाना, तहसील बडनगर, जिला उज्जैन की सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग कर प्रताड़ित करते हुए निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई। इसी को लेकर बेरछा सरदार पटेल पाटीदार समाज व्यापारी संगठन के सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार बेरछा को सौंपा गया जिसमें मांग की गई चेतन की हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए उसे घुटनों के बल फाँसी के फंदे पर लटकाया गया जो कि इस घटना को दबाने का प्रयास है। समाज ने मांग की है इस घटना की निष्पक्ष जांच कर कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले चेतन पाटीदार एक किसान परिवार से होकर बहुत सरल सहज व्यक्तित्व वाला मेधावी छात्र था। इस घटना के संपूर्ण पाटीदार समाज निंदा करता है। चेतन ने नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर 28 फरवरी को इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था। प्रवेश को एक महीना भी नहीं बीता और वरिष्ठ छात्रों द्वारा उसकी रैगिंग ली जाती थी। रैगिंग से परेशान होकर 8 दिन पूर्व चेतन अपने गांव घर पहुंच गया था। दोबारा जब कालेज पहुंचा तो वहीं सीनियर छात्रों ने फिर से रैगिंग लेना चालू कर दी जिससे परेशान होकर चेतन ने कालेज प्रबंधन को अवगत कराया था किंतु कालेज प्रबंधन ने छात्रों के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की उल्टा चेतन को इसी वातावरण में यहां रहना होगा। परिणाम स्वरूप सीनियर छात्रों की गंदी मानसिकता को बढ़ावा मिला जिसका परिणाम चेतन को मार डाला गया। मारने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया गया जिससे हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। इस हत्याकांड की पाटीदार समाज द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल को समाज के डॉ. सीपी नाहार, कृष्णकांत पाटीदार, सुनील नाहर, प्रकाश पाटीदार, लोकेंद्र नाहर, विजय नाहर, दिनेश नाहर, प्रवीण चौधरी, अशोक नाहर, मणिशंकर नाहर, संदीप पटेल, डॉ. ललित नाहर, रामबाबू, संतोष मंडलोई, अनिल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, पंकज चौधरी, महेंद्र पाटीदार, राजेश पाटीदार, सुनील गामी सहित कई समाज जन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रान्त प्रतिनिधि पाटीदार समाज सुनील नाहर ने किया।