हिरासत में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया था युवक

0

उज्जैन। कानीपुरा मार्ग पर बुर्का पहने युवक को कुछ लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ा। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक प्रेमिका से मिलने आने की बात कह रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। उसके खिलाफ भेष बदलने का प्रकरण दर्ज किया जायेगा। सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग कानीपुरा मार्ग और एमआर-5 मार्ग के बीच बुर्का पहने एक युवक इधर से उधर टहल रहा था। कुछ लोगों को उस पर संदेह हुआ और पकड़कर बुर्का हटाया तो युवक घबरा गया। बुर्का पहने युवक के पकड़ाने की खबर मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पूछताछ के लिये थाने लाया गया। जहां उसका नाम वाजिद पिता वाहिद खान निवासी तराना होना सामने आया। युवक का कहना कि उसकी प्रेमिका अहमदनगर आगररोड पर रहती है। मिलने के लिये आया था, वह तराना की लेब में काम करता है। उसके पास से एक थैली मिली है। जिसमें कुछ लेडिस कपडे और चुडियां रखी हुई थी। लेकिन पुलिस को उस पर संदेह बना हुआ था, जिसकी जांच शुरू की गई है। तराना पुलिस से संपर्क कर उसके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा का कहना था कि बुर्का पहनकर आये युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। उसके खिलाफ पहचान छुपाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
शाम को अभिभाषको के साथ पहुंचा भाई
बताया जा रहा है कि हिरासत में आये युवक का शाम को तराना से भाई कुछ अभिभाषको के साथ थाने पहुंचा था और वाजिद को रिहा कराने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने भाई और अभिभाषको को मामला जांच में होने की बात कहकर रवाना कर दिया। जानकारी यह भी सामने आई है कि जिसे युवक प्रेमिका बता रहा है और शादी होने की बात कह रहा है, वह उसकी रिश्तेदार है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *