जनपद पंचायत सीईओ के शासकीय मकान में चोरी की वारदात

0

उज्जैन। जनपद पंचायत के सीईओ के शासकीय मकान में बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात का सोमवार सुबह पता चला। सीईओ 2 दिनों से राजस्थान गये हुए थे। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिये थर्ड आई (सीसीटीवी कैमरो) के फुटेज देख रही है। माधवनगर थाना क्षेत्र के दमदमा में जनपद कार्यालय बना हुआ है। जहां शासकीय आवास भी बने है। अशोकनगर से स्थानांतरित होकर आये सीईओ संदीप पिता रघुनाथ यादव को कुछ दिनों पहले मकान आवंटित हुआ था। वह परिवार के साथ रहने आ गये थे। इस बीच शनिवार को वह परिवार के साथ राजस्थान चले गये थे। सोमवार सुबह वापस लौटते तो ताला टूटा मिला। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। मकान में चोरी की जानकारी माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची और फिगर प्रिंंट  टीम को बुलाया गया। इस दौरान सामने आया कि बदमाशों ने मेनगेट का ताला तोड़ा था और वारदात के बाद पिछले गेट पर अंदर से लगा ताला तोड़कर भागे है। सीईओ के परिवार ने बताया कि बदमाश उनके यहां से चांदी की पायल, 3 सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, चेन, बच्चों के गले में पहने वाला सोने का पेंडल और कुछ कीमती सामान चुराकर ले गये है। घर में नगद राशि नहीं रखी थी। मामले में माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। शासकीय आवास में कैमरे नहीं है, आसपास क्षेत्र के कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। जल्द ही वारदात करने वालों का पता लगा लिया जायेगा।
जलसंसाधन विभाग के स्टोररूम में हुई चोरी
खाचरौद थाना क्षेत्र की आफिसर कालोनी में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग कार्यालय के स्टोररूम में भी चोरी की वारदात सामने आई है। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर खुदाई के उपकरण, लोहे की सामग्री के साथ मशीने चोरी की है। मामले में कार्यालय के चौकीदार रामकिशन धाकड़ निवासी बड़नगर रोड खाचरौद की शिकायत पर प्र्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *