28 दिनों की तीर्थयात्रा कर सकुशल लौटने पर सारड़ा परिवार का हुआ भव्य स्वागत

महिदपुर। नगर के सारड़ा परिवार एवं अन्य लोगों के समूह ने 13 मई को उज्जैन से जय सियाराम कंपनी के प्रकाश बोहरा द्वारा आयोजित तीर्थ यात्रा में भाग लेते हुए लगातार 28 दिनों तक तीर्थ यात्रा की इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में हर की पेढ़ी पर ध्वज पूजा कर शक्ति लेने के पश्चात बद्रीविशाल तक की 340 किमी तक पैदल यात्रा कर इतिहास रच दिया। इस हेतु सभी तीर्थ यात्री बधाई के पात्र हैं। पदयात्रा के दौरान केदारनाथ पहुंचे इस बीच पहाड़ों पर योग बद्री,वृद्ध बद्री जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु पहुंचने पर अनेक साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच यदि कोई आकर्षण का केंद्र बनेहुए थे तो तीर्थयात्रियों के बीच उपस्थित दो बच्चे तनय सारड़ा व आर्या सारड़ा जो अपने माता-पिता विजय सारड़ा, विनीता सारड़ा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पहाड़ों पर भी चढ़ने से नहीं हिचकते हुए सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। यात्रा के दौरान क्षिप्रा के शुभम सोलंकी ने ध्वजवाहक की भूमिका का निर्वहन किया। अपनी 28 दिवसीय तीर्थयात्राके दौरान इन्होंने गंगोत्री, जमनोत्री आदि स्थानों पर पहुंच धर्मलाभ लिया। यात्रा पूरी कर सकुशल वापसी पर 9 जून को नगर वापसी पर नारायणा रोड़ पर बड़ी संख्या में एकत्रित चहैतों, एवं नगर के गणमान्यजनों, पत्रकारों के साथ ही समाजजनों ने पुष्प मालाएं पहना भव्य स्वागत किया तथा बैंड-बाजे के साथ नारायणा रोड़, पंजाबी मंदिर, घोड़ा पछाड़, कन्या शाला होते हुए अपने निवास पर लाया गया। जहां उनके द्वारा सकुशल यात्रा कर घर वापसी पर सभी लोगों ने बधाई दी है। सारड़ा परिसर में उपस्थित जनों का आभार परिवार की ओर से श्रीमती पुष्पा देवी सारड़ा तथा मनीष सारड़ा ने माना।
स्वागत यात्रा के दौरान लोकतंत्र सेनानी नरेन्द्र चैधरी, ओम सोलंकी, डॉ दिनेश सक्सेना, डॉ नितिन आचार्य, योगेन्द्र मुखिया, विक्की यादव, दिनेश सारड़ा, अशोक बुरड़, प्रवीण जैन, वीरेन्द्र नवलखा, एडवोकेट अनिल त्रिवेदी, संजय व्यास,मनोज धाकड़, नरेन्द्र राठी,सतपाल गांधी,ओम राठी, विशाल पाटनी, मोहन सोनी, सुनील चपड़ीबंद, जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य, श्याम सिंह चैहान, शंभूसिंह, भगवान सिंह, कमल सिंह सरावत, सुभाष ठाकुर, डॉ आरसी ठाकुर मौजूद रहे।