महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज ने निकाली शौर्य यात्रा

महिदपुर। राजपूत कल्याण समिति द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा कृषि मण्डी से प्रारंभ होकर भीमराव अम्बेडकर चैराहा, चैक बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, बीनपुरा रोड़ होती हुई राजपूत बोर्डिंग पहुंची। नगर के मुख्य मार्गो से निकली शौर्य यात्रा का सर्व समाज, संस्था, संगठन के लोगो द्वारा पुष्पवर्षा और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। यात्रा में डीजे, बैण्ड और बग्घी में सवार महाराणा प्रताप के स्वरुप में भाला लिए समाजजन, तलवार लिए बालिकाऐं आकर्षण का केन्द्र रही। राजपूत बोर्डिंग में प्रभु श्रीराम और महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करने के बाद सभी अतिथियों का माला और साफा बांधकर स्वागत किया गया। विशेष अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी विजयसिंह गौतम, तुुफानसिंह सिसोदिया आलोट, हेमंतसिंह चौहान नागदा से बलरामसिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रतापसिंह, नागदा से भेरुसिंह चौहान मौजूद रहे।