ई-रिक्शा वालों को दो शिफ्ट की व्यवस्था रास नहीं आई,विरोध में ज्ञापन सौंपा

 

-कलेक्टर,आरटीओ के नाम ज्ञापन सौंपा,सांसद निवास तक पहुंचें और बात रखी

उज्जैन। ई-रिक्शा को लेकर महाकाल जोन में दो शिफ्टों में संचालन की व्यवस्था ई-रिक्शा संचालकों को रास नहीं आ रही है। इसे लेकर विरोध के स्वरू शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को एक संगठन के बैनर तले संचालकों ने ज्ञापन सौंपा है और उसमें अपना पक्ष रखते हुए तब तक शिफ्ट व्यवस्था स्थगित करने की मांग रखी गई है।

शुक्रवा को ई-रिक्शा संचालक का एक धडा नगर निगम के पास जुटा था। संचालकों के इस धडे ने अपना विरोध प्रदर्शन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले किया। असंगठित ई-रिक्शा परिचालक संघ के नाम से विरोध दर्ज करवाया गया है। इसके तहत संघ ने कलेक्टर उज्जैन एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा है। संघ में शामिल संचालकों ने अपनी बात रखने के लिए सांसद निवास तक जाकर वहां ज्ञापन सौंपा है। बल्लूसिंह ठाकुर के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। इसमें मांग रखी गई है जब तक ऑटो रिक्शा का रूट तय नहीं हो, मैजिक अपने रूट पर नहीं चले तब तक के लिए  ई-रिक्शा रूट तय की प्रक्रिया और दिनांक 24/05/2024 को लॉटरी पद्धति से ई-रिक्शा रूट आवंटन को स्थगित किया जाए। असगंठित ई-रिक्शा परिचालक संघ के पदाधिकारीयों को भी अपना पक्ष रखने के लिए पुनः सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया जाये।