भाजपा में गए बम पर अदालत में धारा 307 बढ़ने के बाद अब लगा एक और परिवाद

इंदौर। लोकसभा सीट इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम अचानक बीच चुनाव में से ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए। भाजपा में गए डॉ. अक्षय कांति बम की मुश्किल बढ़ सकती हैं। सरकार के स्तर पर भले ही राहत मिल सकती हैं, लेकिन अब एक और मामला अदालत में पहुंच गया है। उनके कॉलेज में रहे पुराने फैकल्टीज ने मिलकर परिवाद दायर करा दिया। इसकी भी सुनवाई 10 मई को होगी। बता दें कि इसी दिन 17 साल पुराने जमीन विवाद के एक अन्य मामले में भी अक्षय की पेशी है, जिसमें धारा 307 बढ़ा दी गई है। इंदौर संभाग के अलीराजपुर के पेटलावद पहुंचकर उन्होंने भाजपा का प्रचार भी किया और पहली बार मीडिया के सामने अपना पक्ष भी रखा। मीडिया ने जब उनकी भाजपा से किसी डील को लेकर सवाल किया तो बम का कहना था कि मैं 15 लाख की घड़ी पहनता हूं तो समझ लो कि मुझमुझसे क्या कोई डील करेगा।
अक्षय पाला बदलने के सवाल पर कह रहे हैं कि ‘रामभक्त हूं। सनातन और राष्ट्रहित के काम के लिए आया हूं। कोई मुझे डरा नहीं सकता।’