इंदौर से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल पहुंचे हाई कोर्ट, पार्टी सिंबल के लिए लगाई पिटीशन

इन्दौर। कांग्रेस अब हाई कोर्ट की शरण मैं। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के एन वक्त पर नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस में उम्मीदवार के नाम को लेकर संकट खड़ा हो गया है। डमी फॉर्म जमा करने वाले प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने याचिका दायर कर मांग की है कि कांग्रेस का चुनाव चिन्हें उन्हें आवंटित किया जाएगा। अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद वे ही अधिकृत प्रत्याशी हैं। हाईकोर्ट की युगलपीठ ने याचिका स्वीकार कर ली है। इस पर आज ही सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि दिनांक 24 अप्रैल,गुरुवार को लोकसभा हेतु कांग्रेस पार्टी ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल का डमी नामांकन फॉर्म भरवाया था, क्युकी पार्टी को संकेत थे की सूरत और खजूराहो के बाद इंदौर में भी पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम का फॉर्म निरस्त हो सकता है। लेकिन अगले दिन 25 अप्रैल को जब जांच में अक्षय बम का नामांकन वैध पाया गया तो मोतीसिंह पटेल का फॉर्म खारिज कर दिया गया जबकि नियम के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि यानी 29 अप्रैल तक उनका नामांकन फॉर्म खारिज नही कर सकते थे। अक्षय बम के नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब मोतीसिंह पटेल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर उन्हें कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग करी है।
हाईकोर्ट की युगलपीठ ने याचिका स्वीकार करी जिस पर आज दोपहर बाद होगी सुनवाई। कांग्रेस के केंद्रीय नेता हुए सक्रिय।