इंदौर जिले में अभी भी 3400 लाइसेंसी शस्त्र जमा होना बाकी, 820 को मिली छूट

 

इंदौर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही इंदौर जिले में लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2898 शस्त्र और शहरी क्षेत्र में 2126 शस्त्र जमा किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 771 लोगों को शस्त्र जमा कराने से छूट दी गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 49 लोगों को छूट मिली है। जिले में करीबन 3400 लाइसेंसी शस्त्र जमा होने शेष हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ एक शस्त्र बाकी है।
इंदौर जिले में 9376 लाइसेंसी शस्त्र हैं, जिन्हें आचार संहिता के दौरान थानों में जमा करना होगा। पूरे जिले में 5086 लाइसेंसी शस्त्र ही जमा हो सके हैं। जिले में 820 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने से छूट दी गई है। 19 लाइसेंस जब्त और 50 निरस्त किए गए। 13 मई को लोकसभा चुनाव है। अपर कलेक्टर रोशन राय का कहना है कि जिले में लाइसेंस जमा कराने का कार्य किया जा रहा है। शस्त्र जमा करने से छूट का आवेदन देने वालों की सुनवाई कर जरूरी होने पर छूट दी जा रही है।
इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2954 लाइसेंसी शस्त्र हैं। 2898 शस्त्र जमा हो चुके हैं। पांच शस्त्र जब्त किए गए और एक लाइसेंस निरस्त किया गया है। 49 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने से छूट प्रदान की गई है। एक शस्त्र अब तक जमा नहीं हुआ है। शहरी क्षेत्र में 6422 लाइसेंसी शस्त्र और 2126 जमा हो चुके हैं। वहीं 771 शस्त्रों को जमा करने से छूट दी गई है। 3400 शस्त्र जमा होना शेष है।