कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्री राम मारुति यज्ञ की पूर्णाहूति

रुनिजा। 17 से 24 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक बड़गावा के सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर पंचकुंड कुण्डात्मक सप्त दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ का भव्य रंगारंग आयोजनों के साथ समापन हुआ। महायज्ञ आकर्षक नवनिर्मित पक्की यज्ञ शाला चला। यज्ञशाला के विभिन्न द्वरा के बारे जानकारी देते हुए अयोध्या से पधारे संत श्री राम लखन जी महाराज ने बताया कि ऐसी यज्ञ शाला प्रदेश में कही भी बनी हुई नही है। बता दे की बड़गांवा में विगत 40 वर्षों से संत श्री राम लखन दास जी के सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन नियमित रूप से होता चला रहा है। इस वर्ष भी संत श्री राम लखन दास जी महाराज एवं श्री राम शंकर रामायणी के निर्देशन यज्ञाचार्य घन श्याम जोशी संदला एवं सहयोगी आचार्य गोपाल राणा, घनश्याम राणा एवं अन्य विप्र वर के वैदिक मित्रों के साथ प्रतिदिन यज्ञ के प्रधान यजमान कन्हैया सेकवाडिया के साथ-अन्य कुंड पर मोहनलाल सेकवाड़िया गोपाल ढोढरिया, गुलाब सिंह भाटी, गणेश अलोलिया ने एवं गंगाजल के यजमान भारत सेकवाडीया ने घी तील की आहुतिया दी।