नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने पालड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

सुसनेर। समीप के ग्राम पालड़ा मे मंगलवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स की टीम के द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धता का निरीक्षण किया। टीम में डॉ.भरत एन व्यास एवं डॉ.वैष्णवी सुंदरी, आगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुप्ता,मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना मौजूद रहे। जिला कार्यालय से क्वालिटी मेनेजमेंट श्रीमती कामना राजपूत, अर्जुन पाटीदार आगर,अस्पताल सुसनेर बीपीएम दौलत मुजाल्दे, फार्मासिस्ट गगन जैन, सीएचओं सलोनी भाटी, एएनएम रेखा मालवीय, सेक्टर सुपरवाइज? श्रीमती सरला जोशी, सीएचओं सपना सेन,हरिओम शर्मा, मयंक सोनी, सपना साखला, निकिता शर्मा सहित आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बता दे कि इस टीम के द्वारा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है या नहीं इसकी जांच की जाती है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा इसको लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी। टीम के द्वारा छोटे-छोटे बिंदुओं पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया।