हिसाब में घपला कर तीन साल में 1.30 करोड़ का किया गबन-व्यापारी की शिकायत पर पुलिस हिरासत में आया मुनिम

उज्जैन। पांच साल पहले व्यापारी के यहां मुनीम का काम करने वाले युवक ने तीन सालों में 1.30 करोड़ का घपला कर दिया। मामला सामने आने पर व्यापारी ने पूछताछ की, मुनीम लापता हो गया। मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो चिमनगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। शुक्रवार रात मुनीम को हिरासत में ले लिया गया है। चिमनगंज मंडी में तीन फर्म जय अंबे ट्रेडर्स, ओनियन कंपनी और हरीश गार्लिक हेमंत पिता कन्हैयालाल निवासी तिरूपति सॉलिटर द्वारा संचालित की जाती है। 2019 में उनकी फर्म पर मुनीम का काम करने के लिये शिवम पिता उमेश राठौर निवासी लालबाई-फूलबाई को नियुक्त किया गया था। 2 सालों तक उसने तीनों फर्म का काम करते हुए हेमंत कुमार का विश्वास जीत लिया। उसके बाद 2021 से उसने घपला करना शुरू कर दिया। तीन साल में उसने 1.30 करोड़ का गबन कर लिया। कुछ दिनों पहले व्यापारी ने उपज क्रय के लिये हिसाब देखा तो गड़बड़ी दिखाई दी। व्यापारी ने तीन साल का लेखा-जोखा देखा तो बड़ा घपला होना सामने आ गया। उसने मुनीम से पूछताछ की, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया। उसने फर्म पर आना भी बंद कर दिया। व्यापारी ने मामले की शिकायत आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की। जांच चिमनगंज थाना पुलिस को सौंपी गई। एसआई चंदरसिंह ने बताया कि मामले में शिवम राठौर के खिलाफ धारा 420, 409 का प्रकरण दर्ज किया है। गबन करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि मुनीम उपज का हिसाब बराबर लिखता था, लेकिन अंत में मिलान गलत अंकित कर देता था। जिससे उसकी करतूत पर व्यापारी का ध्यान नहीं जा रहा था। जब 20 लाख देने के बाद मुनीम ने पैसे नहीं होने की बात कहीं तो व्यापारी का ध्यान हिसाब पर गया।